प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और इटली के प्रधानमंत्री गुसेपे कोंते के बीच द्विपक्षीय बैठक आज

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और इटली के प्रधानमंत्री गुसेपे कोंते आज एक वर्चुअल द्विपक्षीय बैठक करेंगे। बैठक के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों की विस्‍तार से समीक्षा करेंगे और एक दूसरे से जुड़े बड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे। बैठक के दौरान कई सरकारी और निजी क्षेत्र के समझौतों को अंमित रूप दिया जायेगा।

जर्मनी, बेल्जियम, ब्रिटेन और फ्रांस के बाद यूरोपीय संघ में, इटली, भारत का पांचवां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। दोनों देशों के बीच 2019 में नौ अरब बावन यूरो का व्‍यापार हुआ था। करीब छह सौ बड़ी इतालवी कंपनियां, भारत में सक्रिय हैं, जो फैशन और वस्त्र, बुनियादी ढांचे, रसायन, ऊर्जा और बीमा से संबंधित हैं। इसके अलावा, कई भारतीय कंपनियां भी इटली में सक्रिय हैं।