राजिम में राम वन गमन पथ पर 16 एवं 17 दिसंबर को बाइक रैली और पर्यटन रथ यात्रा कलेक्टर ने बाइक रैली को सफल बनाने अधिकारियों की ली विशेष बैठक
पवित्र नगरी राजिम 16 एवं 17 दिसम्बर को एक बार फिर राममय होगी। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर धमतरी से आ रही बाइक रैली और रथ यात्रा का आगमन 16 दिसम्बर की शाम राजिम में होगी।
इस अवसर पर रथ यात्रा का भव्य स्वागत जिले के 300 से अधिक बाइकर्स करेंगे। साथ ही फुलों की बौछार से रथ यात्रा का जिले में स्वागत किया जायेगा। ज्ञात है कि प्रदेश में भगवान राम वनवास के दौरान जिन रास्तों से गुजरे उसे पर्यटन की दृष्टिकोण से पर्यटन मंडल द्वारा राम वन गमन पथ के रूप में विकसित करने की योजना है।
इनमें से एक पवित्र स्थल राजिम भी शामिल है। जिले में 16 दिसम्बर की शाम रथयात्रा राजिम पहुंचेगी एवं 17 दिसंबर सुबह राम वन गमन पथ पर राजिम से चम्पारण्य की ओर 300 से अधिक बाइक के साथ रैली और पर्यटन रथ यात्रा निकाली जाएगी। बाइक रैली और पर्यटन रथ यात्रा को जिले में सफल बनाने के लिए कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर एवं एसपी भोजराम पटेल ने अधिकारियों की बैठक लेकर दायित्व सौपे।
इस मौके पर कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश में उत्तर से कोरिया जिले के सीतामढ़ी हरचैका और दक्षिण में सुकमा के रामा राम से बाइक रैली और पर्यटन रथ यात्रा 14 दिसंबर को निकाली जाएगी। गरियाबंद जिले में तीसरे दिन दक्षिण की तरफ धमतरी से आ रही बाइक रैली और पर्यटन रथ यात्रा 16 दिसंबर की शाम राजिम पहुंचेगी।
यहां पर्यटन रथ को जिले के बाइकर्स आगवानी करेंगे और फुलों की वर्षा से स्वागत किया जायेगा। 16 दिसम्बर की शाम बाइक रैली एवं पर्यटन रथ यात्रा में पहुंचे आगन्तुकों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जायेगी। इस दिन रात्रि में पूरा माहौल रामभक्ति में डूबा रहेगा। अंचल के रामायण मंडली द्वारा भगवान राम की महिमा का भक्ति और भाव के साथ गुणगाण किया जायेगा। 17 दिसम्बर को सुबह राजिम से चम्पारण्य मार्ग पर बाइक रैली निकाली जायेगी।
कलेक्टर ने जिला परिहवन अधिकारी को इस संबंध में शिविर लगाकर भाग लेने वाले बाइकर्स का पंजीयन करने निर्देशित किया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी रैली में हिस्सा लेने वाले बाइकर्स और अन्य मास्क जरूर लगाएं और हेलमेट भी अनिवार्य रूप से पहने। इस महत्वपूर्ण बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले में राम वन गमन पथ जहां से बाइक रैली प्रस्तावित है, उसमें राजिम से चम्पारण्य मार्ग से होते हुए बैहार फिर चंदखुरी पहुंचेगी।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हेल्थ विभाग शिविर लगाये तथा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में जिला अधिकारी मौजूद थे।