भूपेश बघेल जानते है कृषि बिल किसानों के हित में है इसलिए पार्टी के प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए-रमन सिंह
रायपुर, 30 सितंंबर:– भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह ने कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस द्वारा आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किए गए प्रदर्शन को नौटंकी बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जानते है कि कृषि बिल किसानों के हित में है इसलिए वे पैदल मार्च में शामिल नहीं हुए।
डा. सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कृषि बिल का विरोध करने कांग्रेस आलाकमान द्वारा पैदल मार्च करने की नौटंकी जबरदस्ती थोपी गयी है, जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जानते है कि कृषि बिल किसानों के हित में है। इसलिए वे इस नौटंकी में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि बेचारे कार्यकर्ताओं की जान से खिलवाड़ कर उन्हें जबरन मार्च में भेज दिया जिससे वो खुद संक्रमण से बच जाएं और विरोध की खानापूर्ति भी हो जाए।