गुजरात में भूपेन्द्र पटेल ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला
गुजरात में घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें राजभवन में राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई ।
शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री पटेल ने शपथ ग्रहण के बाद अपना पदभार संभाल लिया है।