भाविना पटेल तोक्यो पैरालिंपिक खेलों में टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स क्लास 4 के फाइनल में पंहुचीं

तोक्यो पैरालिंपिक में टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स क्लास 4 में भाविना-बेन हसमुखभाई पटेल फाइनल में स्‍वर्ण पदक के लिए चीन की यिंग झाओ (ZHOU Ying) से मुकाबला करेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए भाव‍िना को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि भाविना की उपलब्धियां पूरे देश को प्रेरित करती हैं। उन्होंने भाविना से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और स्वर्ण पदक के लिए बिना किसी दबाव के खेलने को कहा।

तीरंदाज़ी में कल भारत महिलाओं के व्यक्तिगत कम्पाउंड स्पर्धा में अपनी चुनौती पेश करेगा। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ज्योति का सामना आयरलैंड की केर्री- लोइसे लियोनार्ड से होगा।

तीरंदाज़ी में मिक्स्ड टीम कंपाउंड के क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना थाईलैंड से होगा।

एथलेटिक्स में पुरुषों के F-52 प्रतियोगिता और ऊंची कूद के फाइनल में भारतीय खिलाडी अपनी चुनौती पेश करेंगे।

पुरुषों के एफ 57 भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में रंजीत भाटी की चुनौती समाप्त हो गई है। फाइनल में लगातार उनके छह थ्रो फाउल रहे।

तीरंदाजी में पुरूषों के व्यक्तिगत कम्पाउंड ओपन मुकाबले में राकेश कुमार प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। प्री क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को राकेश का मुकाबला स्लोवाकिया के मारिएन मारेकाक से होगा, जबकि श्‍याम सुन्‍दर स्‍वामी को हार का सामने करना पड़ा।