भारत बायोटेक ने कहा कि देश के 11 शहरों में आज कोवैक्सीन की खेप पहुंचा दी गई
भारत बायोटेक ने कहा है कि देश के 11 शहरों में आज कोवैक्सीन की खेप पहुंचा दी गई हैं। कम्पनी ने भारत सरकार को सोलह लाख 50 हजार खुराक उपलब्ध कराई हैं।
भारत बायोटेक ने हैदराबाद में एक वक्तव्य में कोविड-19 के टीके के विकास में सहयोग करने वाले सभी लोगों, परीक्षण के लिए स्वयं को प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों तथा राष्ट्र के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
कोवैक्सीन पूरी तरह देश में निर्मित कोविड टीका है, जिसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान और भारत बायोटेक के सहयोग से हैदराबाद में बनाया गया है।