भारत बायोटेक ने कोविड-19 के टीके कोवैक्‍सीन का तीसरा परीक्षण शुरू करने की घोषणा की

नई दिल्ली:- भारत बायोटेक ने कोविड-19 के टीके- कोवैक्‍सीन का तीसरा परीक्षण शुरू करने की घोषणा की है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की भागीदारी से किया जाने वाला यह परीक्षण 26 हजार वोलेंटियर पर किया जाएगा।

यह भारत में कोविड-19 के टीके के लिए किया जाने वाला सबसे बड़ा क्‍लीनिकल परीक्षण है। इस परीक्षण को www.ctri.nic.in पर पंजीकृत किया गया है। भारत के औषध महानियंत्रक ने इसे स्‍वीकृति दे दी है।

कोवैक्‍सीन के पहले और दूसरे क्‍लीनिकल परीक्षण में एक हजार विषयों का विश्‍लेषण किया गया था। भारत बायोटेक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और राष्‍ट्रीय वायरोलॉजी संस्‍थान के सहयोग से कोवैक्‍सीन टीका बना रही है।