महतारी वंदन योजना का लाभ 01 मार्च 2024 से मिलना शुरू हो जाएगा

योजना के लिए आवेदन 05 फरवरी से लिए जाएंगे एवम भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 होगी

रायपुर : योजना में पात्र महिलाओं को 01 मार्च 2024 से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत 01 जनवरी 2024 को 21 साल पूरी करने वाली महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये के मान से साल में 12 हजार रुपये की राशि महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। महतारी वंदन योजना के लिए महिलाओं से 5 से 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायतों और बाल विकास परियोजना कार्यालय की लाॅगिन आईडी से किए जा सकते हैं। नगरीय क्षेत्र के आवेदक वार्ड प्रभारी के लाॅगिन आईडी से आवेदन कर सकेंगे।

पात्रता के शर्तें

महतारी वंदन योजना के लिए निर्धारित पात्रता शर्तों में महिला को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है। इसके अलावा जिस साल आवेदन किया जा रहा है उस साल विवाहित महिला की उम्र 1 जनवरी 2024 से 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। योजना के तहत विधवा, तलाकसुदा, परित्यक्त महिला भी पात्र होंगी। महतारी वंदन योजना के तहत हर पात्र महिला को 1000 रुपए की प्रतिमाह के मान से साल में 12 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा। विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाली ऐसी महिलाएं जिन्हें प्रतिमाह 1000 रुपये से कम राशि मिल रही है, उन्हें योजना के लिए पात्र होने पर अतिरिक्त राशि स्वीकृत की जाएगी, जिससे उन्हें अधिकतम 1000 रुपये मासिक राशि मिल सकेगी।