बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

कर्नाटक के राज्‍यपाल थावरचंद गहलोत ने आज राजभवन में बसवराज बोम्‍मई को प्रदेश के नये मुख्‍यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्‍होंने पार्टी के वरिष्‍ठ नेता बी एस येदियुरप्‍पा का स्‍थान लिया है।

येदियुरप्‍पा ने मुख्‍यमंत्री के रूप में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद 26 जुलाई को इस्‍तीफा दे दिया था। बोम्‍मई को कल पार्टी के केन्‍द्रीय पर्यवेक्षक, केन्‍द्रीय मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान और किशन रेड्डी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया था।

बसवराज बोम्‍मई हावेरी जिले के शैगोन विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं और येदियुरप्‍पा मंत्रिमंडल में गृहमंत्री और विधायी कार्य मंत्री रहे। येदियुरप्‍पा के विश्‍वास पात्र माने जाने वाले बोम्‍मई 2008 में भाजपा में शामिल हुए थे।

बोम्‍मई पूर्व मुख्‍यमंत्री एस आर बोम्‍मई के पुत्र हैं।

मुख्‍यमंत्री का पदभार संभालने के बाद उन्‍होंने राज्‍य में बाढ और कोविड की स्थिति पर विचार करने के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई है। नये मुख्‍यमंत्री, मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने वाले विधायकों के नामों पर विचार के लिए पार्टी नेताओं की बैठक बुला सकते हैं।