ग्राम पंचायत सिरपुर में स्थानीय लोगों की सहुलियत के लिए एटीएम के स्थान पर बैंक करेस्पाॅडेंड (वीसी) नियुक्त

प्रातः 08ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक रहेंगे उपलब्ध

महासमुंद 08 अक्टूबर 2020/ महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत सिरपुर में स्थानीय लोगों की सहुलियत के लिए अब एटीएम के स्थान पर बैंक करेस्पाॅडेंड (वीसी) नियुक्त किया है। वीसी श्री संतोष पुरी गोस्वामी ग्राम पंचायत सिरपुर में धु्रव समाज मंदिर में बैठने की व्यवस्था की गई हैं। ये बैंक करेस्पाॅडेंड प्रातः 08ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। जो बैंक खाताधारी जिनका आधार लिंक है वह अपनी जरूरत की राशि इनके जरिए निकाल सकते हैं। श्री संतोष पुरी गोस्वामी का मोबाईल नम्बर बैंक द्वारा जारी किया गया हैं। इनका मोबाईल नम्बर 99779-95640 है।
लीड बैंक अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि चूंकि ग्राम पंचायत सिरपुर मेें एटीएम की सुविधा नहीं होने के कारण और लोगों की रोजमर्रा की जरूरत की राशि जो उनके बैंक खातों में है, उसे निकालने के लिए यह सहुलियत प्रदान की गई हैं। स्थानीय ग्राम वासियों ने कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल को एटीएम स्थापित करने का अनुरोध किया गया था। कलेक्टर के निर्देश पर तत्कालीक तौर पर जनता की सहुलियत के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (भारत सरकार, राज्य शासन एवं भारतीय स्टेट बैंक का संयुक्त उपक्रम ) के द्वारा यह व्यवस्था की गई है।