बंगलादेश की प्रधानमंत्री ने मंदिरों में तोड़फोड़ करने वालों को सख्त सजा देने की बात कही

बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि देश में मंदिरों में तोड़फोड़ करने वाले लोगों को कड़ा दंड दिया जाएगा ताकि वे भविष्य में इस प्रकार की घिनौनी हरकत न कर सकें। कल ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर में हिंदू समुदाय से डिजिटल माध्यम से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री हसीना ने कहा कि कोमिला नगर में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि दोषियों को पकड़ने के लिए जांच जारी है। प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि आज विजयदशमी पर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के समुचित कदम उठाए गए उन्होंने हिंदू समुदाय को आश्वस्त किया कि देश के संवैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत उन्हें वे सभी अधिकार प्राप्त हैं, जो बंगलादेश के अन्य समुदायों के हैं।

बंगलादेश के गृहमंत्री असद्दुजमान खान कमाल ने मीडिया को बताया कि कोमिला घटना के कुछ अपराधियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोमिला घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

गृहमंत्री ने बताया कि इस घटना के बाद देशभर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

सरकार ने आज विजयदशमी पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बंगलादेश बॉर्डर गार्ड्स के जवानों को कोमिला, नरसिंहगिड और मुंशीगंज समेत 22 जिलों में तैनात किया है। पुलिस ने बुधवार और कल देश में हुई हिंसक घटनाओं के सिलसिले में 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।

बुधवार को बंगलादेश में कोमिला नगर में एक पूजा पंडाल के भीतर पवित्र पुस्तक का अनादर करने की कथित घटना के बाद हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई और कई घरों पर हमले किए गए। चांदपुर में स्थानीय मंदिर पर हमले के दौरान पुलिस के साथ झड़प में चार लोगों की मौत हो गई। गाजीपुर, बंदरबन, चटगांव और कोक्स बाजार में भी कल तोड़फोड़ और हमले की खबरें आई हैं।