Balod: प्रमुख सचिव ने ”पढ़ई तुंहर पारा” अंतर्गत ऑफ लाईन पढ़ाई का किया निरीक्षण
Balod: स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला आज गुरूर विकासखण्ड के ग्राम दानीटोला, ग्राम कपरमेटा और बालोद विकासखण्ड के ग्राम उमरादाह पहुॅचकर वहॉ ”पढ़ई तुंहर पारा” अंतर्गत चल रही ऑफलाईन पढ़ाई का निरीक्षण किया। वहॉ उन्होंने बच्चों की संख्या तथा पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रम की जानकारी ली।
ग्राम कपरमेटा में प्राथमिक शाला के बच्चों को अभ्यास के लिए वर्कशीट दिया गया था, जिसमें उनके द्वारा रंगीन स्केच पेन आदि से चित्र को कलर किया गया। बच्चों द्वारा कागज के बतख, नाव आदि बनाया गया। कविता का पठन तथा गणित के सवाल हल करके दिखाया गया। प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला ने बच्चों और शिक्षकों की सराहना की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक पी.सी.मरकले सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित थे।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े