तोक्‍यो पैरालम्पिक में अवनी लखेरा ने निशानेबाजी में स्‍वर्ण, योगेश कथूनिया ने चक्‍का फेंक और देवेन्‍द्र ने भाला फेंक में रजत पदक जीते

नई दिल्ली :- तोक्‍यो पैरालपिंक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी में भारत की अवनी लेखरा ने स्‍वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

फाइनल में अवनी 249 दशमलव छह अंकों के साथ शीर्ष पर रहीं। उन्‍होंने पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाने के साथ विश्‍व रिकॉर्ड की भी बराबरी की है।

पुरुषों की डिस्‍कस थ्रो में योगेश कथुनिया ने 44 दशमलव तीन आठ मीटर चक्‍का फेंककर रजत पदक देश के नाम किया।

भाला फेंक स्‍पर्धा में देवेंद्र झाझरिया ने 64 दशमलव तीन पांच मीटर भाला फेंककर रजत पदक जीता, वहीं सुंदर सिंह गुर्जर ने 62 दशमलव पांच आठ मीटर भाला फेंककर कांस्‍य पदक देश के नाम किया।

इससे पहले कल भारतीय खिलाडि़यों ने दो रजत और एक कांस्‍य के साथ तीन पदक देश के नाम किये थे।