ऑस्ट्रेलिया ने भारत के कोविड रोधी टीके- कोवैक्सीन लगा चुके लोगों को आने की अनुमति प्रदान की
नई दिल्ली :- ऑस्ट्रेलिया ने भारत के कोविड टीके- को–वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। को-वैक्सीन लगा चुके लोगों को ऑस्ट्रेलिया आने की अनुमति दे दी गई है।
इससे पहले अमरीका ने को-वैक्सीन लगवा चुके यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में छूट दी थी और उन्हें क्वारंटीन में रखे जाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मंजूरी के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का आभार व्यक्त किया है।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोविड बाद की साझेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
भारत बायोटेक की को-वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपात उपयोग सूची में रखे जाने की प्रतीक्षा है। अब तक 16 देश यात्रा उद्देश्यों के लिए को-वैक्सीन को मंजूरी दे चुके हैं।