राजा के तेरही में शामिल हुए, राज्य के मंत्री,सांसद एवम विधायक

फिंगेश्वर- फिंगेश्वर जमींदारी के भूतपूर्व जमींदार स्व.राजा महेंद्र बहादुर सिंह जी के तेरह दिनों से चल रहे शोक श्रद्धांजलि के कार्यक्रमों के कल अंतिम दिन तक छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश तक के लोगों के आने का सिलसिला चलता रहा,

जबकि समस्त श्रद्धांजलि के कार्यक्रमों के करोना वायरस संक्रमण के कारण स्थगित किए जाने की सूचना जारी कर दी गई थी।

स्व.राजा महेंद्र बहादुर सिंह पंचान्वे वर्ष की उम्र में भी प्रेरणादायक राजनैतिक व्यक्तित्व के रूप में कांग्रेस पार्टी में सर्वमान्य और सर्वोच्च स्थान पर विराजित रहे,किंतु 26 अक्तूबर की रात 11.30 बजे तीव्र करोना वायरस से लडते हुए अपने प्राण त्याग दिए, ऐसे अजातशत्रु व्यक्ति की अंत्येष्टि से लेकर तेरहवीं तक उनके चाहने और सम्मान करने लोगों के स्वंय उपस्थित होकर श्रद्धांजलि और संवेदनाओं का निरंतर क्रम चलता रहा,

बस्तर राजा कमल चन्द्र भंजदेव, राजिम के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय,महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू,पूर्व मंत्री विधान मिश्रा सहित छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव,राज कुमार कालेज के प्राचार्य कर्नल अविनाश,पूर्व मंत्री शंकर सोढ़ी,कवर्धा के राजा योगीराज सिंह,अंबागढ चौकी के राजा संजीव शाह,छूरा के यशपेंद्र शाह,बिलाईगढ के ओंकारेश्वर शाह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम,पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर,परेश बागबहरा,दाऊलाल चंद्राकर,संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर,पूर्व विधायक विमल चोपड़ा,

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम,प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला,अभनपुर के विधायक धनेंद्र साहू,पूर्व विधायक रूप कुमारी चौधरी,नयापारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जिला साहू समाज अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू और महासमुंद जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर आदि तमाम लोग स्वयं उपस्थित होकर स्व.राजा महेंद्र बहादुर सिंह जी के साथ बिताये हुए क्षणों की याद करते हुए संवेदना श्रद्धांजलि अर्पित की,

राज परिवार की ओर से राजा देवेंद्र बहादुर सिंह,राजा नीलेंद्र बहादुर सिंह,सुश्री पुखराज सिंह,पुत्री यशोधरा सिंह,दामाद शिवाजी धुर्वे और लखनादौन विधायक योगेन्द्र सिंह सहित ट्रस्ट कमेटी के कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी, सचिव शिवकुमार सिंह,ट्रस्टी सदस्य रमेंद्र सिंह,आनंदवर्धन सिंह और पंकज शर्मा उपस्थित रहे,साथ ही वरिष्ठ नागरिक शिवकुमार तिवारी, हरिशंकर श्रीवास्तव,बिसौहा हरित,

ओमप्रकाश बंछोर,हरनाराण सूर्यवंशी, नत्थू कश्यप,शरद चतुर्वेदी,महेंद्र ठाकुर,अनिल चंद्राकर,डोंगर सिंह मरकाम,चंद्रमणी चंद्राकर,जीतेंद्र ठाकुर, विकास तिवारी,संतोष ठाकुर,बल्दाऊ कश्यप,संजू यादव और रवि तिवारी आदि पूरे श्रद्धांजलि कार्यक्रमों में उपस्थित रहे,अंत में राजा देवेंद्र बहादुर सिंह और नीलेंद्र बहादुर सिंह ने सभी का परोक्ष या अपरोक्ष रूप किए गए सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।