सहायक समिति प्रबंधक सुरेश शर्मा एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर तरूण साहू निलंबित
राजनांदगांव 12 दिसम्बर 2020/ सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटेवा के सहायक समिति प्रबंधक सुरेश शर्मा एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर तरूण साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
धान उपार्जन केन्द्र पटेवा में ग्राम बोटेपार निवासी शहीद प्रकाश वर्मा की धर्मपत्नी केशरी वर्मा द्वारा शिकायत की गई थी।
तहसील राजनांदगांव द्वारा प्राप्त शिकायत की जांच कर जांच प्रतिवेदन में तथ्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के कारण प्रबंधकारणीय बैठक के प्रस्ताव व निर्णय अनुसार सुरेश शर्मा एवं तरूण साहू को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।