भारतीय सीरम संस्थान और भारत बॉयोटेक की वैक्सीन को मंजूरी मिलना कोरोना के विरूद्ध संघर्ष में निर्णायक मोड़-प्रधानमंत्री
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारतीय सीरम संस्थान और भारत बॉयोटेक की वैक्सीन को मंजूरी मिलने से देश को तेजी से कोरोना-मुक्त बनाने में मदद मिलेगी। इन दोनों कंपनियों की वैक्सीन को भारतीय औषधि महानियंत्रक ने मंजूरी दे दी है।
मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों और वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह कोरोना के विरूद्ध संघर्ष में एक निर्णायक मोड़ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में बनी दो वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि इससे आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में हमारे वैज्ञानिक समुदाय की सक्रियता का पता चलता है, जो सेवा और करूणा की भावना से काम करते रहे हैं।
मोदी ने कहा कि यह समय देश को कोरोना से मुक्त करने की दिशा में चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों, वैज्ञानिकों, पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मियों सहित सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति एक बार फिर से कृतज्ञता ज्ञापित करने है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कई जानें बचाई हैं।