किनारीटोला जलाशय में पडल फिलिंग एवं नहर मरम्मत के लिए 1.78 करोड़ की स्वीकृति
रायपुर :- छत्तीसगढ़ शासन की जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड स्थिति किनारीटोला जलाशय में पडल फिलिंग एवं नहर मरम्मत कार्य के लिए एक करोड़ 78 लाख 61 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को दी गई है।
इस जलाशय के कार्य के होने से 300 एकड़ में सिंचाई की कमी को पूरा करने के साथ ही कुल 405 एकड़ में सिंचाई हो सकेगी।