शासकीय इंग्लिश स्कूल संविदा भर्ती हेतु आवेदन 23 नवम्बर तक आमंत्रित
महासमुंद:- स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा, महासमुन्द, जिला महासमुन्द के लिए, अंग्रेजी माध्यम के कुल 27 पद जिसमें व्याख्याता हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, भौतिक, सामाजिक विज्ञान का 01-01 पद और कामर्स व्याख्याता के 02 पद, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला का 01 पद, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला का 01 पद, शिक्षक गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के 01-01 पद, सहायक शिक्षक हिन्दी, विज्ञान, अंग्रेजी, गणित के लिए कुल 07 पद, कम्प्यूटर शिक्षक का 01 पद, प्रयोगशाला सहायक का 01 पद, ग्रंथपाल का 01 पद, विज्ञान सहायक का 01 पद, व्यायाम शिक्षक का 01 पद पर संविदा भर्ती किए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है।
भरे हुए आवेदन पत्रों को, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बी.टी.आई रोड, महासमुन्द, छ.ग. पिन कोड-493445 के पते पर, स्पीड पोस्ट (भारतीय डाक सेवा) से ही भेजा जाना है। भरे हुए आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 23.11.2020, अपरान्ह 5.30 बजे तक निर्धारित है। 27 पदों का विवरण, न्यूनतम अर्हताएं, आवेदन का प्रारूप (डाउनलोड कर प्रयोग में ला सकते है), नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी, जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर उपलब्ध है।