उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विभिन्न पदों पर संविदा/प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

राजनांदगांव 13 नवम्बर 2020। सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम राजनांदगांव में शेष रिक्त विभिन्न पदों पर संविदा/प्रतियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित की गई है।

इच्छुक एवं पात्र आवेदक 24 नवम्बर 2020 शाम 5 बजे तक स्पीड पोस्ट/रिजस्टर्ड डाक के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

शेष रिक्त पदों के अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम में सामाजिक विज्ञान, गणित, वाणिज्य विषय के लिए व्याख्याता के एक-एक पद, व्यायाम शिक्षक अंग्रेजी माध्यम के लिए एक पद, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अंग्रेजी माध्यम के लिए प्रधानपाठक के एक-एक पद, सहायक शिक्षक विज्ञान समूह अंग्रेजी माध्यम के लिए एक पद, सहायक शिक्षक कला समूह दो पद एवं भृत्य के लिए 4 पद पर प्रतिनियुक्ति/संविदा भर्ती की जाएगी।

पूर्व में संविदा/प्रतियुक्ति पर अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम में व्याख्याता, शिक्षक, ग्रंथपाल, सहायक शिक्षक, सहायक ग्रेड-2 एवं 3 की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र जिला राजनांदगांव के वेबसाईट https://rajnandgaon.nic.in एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के वेबसाईट http://deorajnandgaon.cg.nic.in से प्राप्त की जा सकती है।