उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 15 जनवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित

दंतेवाड़ा :- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा नगरपालिका बड़ेबचेली के ()1वार्ड क्रमाक 04 एवं 11 नवीन उचित मूल्य की दुकान (2) वार्ड क्रमाक 08एवं 12 हेतु नवीन उचित मूल्य की दुकान (3) वार्ड क्रमाक 15 एवं 18 हेतु नवीन उचित मूल्य की दुकान (4 ) वार्ड क्रमाक 05 हेतु नवीन उचित मूल्य की दुकान (5) वार्ड क्रमाक 16 हेतु नवीन उचित मूल्य की दुकान इस प्रकार कुल-5 नवीन उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जाना प्रस्तावित है।

उक्त संबंध में आवेदन प्रस्तुत करने हेतु अंतिम अवसर देते हुए दुकान संचालन हेतु इच्छुक, एजेंसी तथा वृहताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, ग्राम पंचायत, वन सुरक्षा समितियां, प्राथमिक कृषि साख समितियां, महिला एवं स्व सहायता समूह, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट सार्वजनिक उपक्रम, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आगामी 30 दिसम्बर से 15 जनवरी 2021 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय में कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किया गया है आवेदन पत्र प्रति पूरित कर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बड़ेबचेली में जमा किया जा सकता है।