अपेक्स बैंक के अध्यक्ष चन्द्राकर ने की धान खरीदी की तैयारी के संबंध में समीक्षा

महासमुंद 23 नवम्बर 2020/ राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी आगामी 01 दिसम्बर 2020 से प्रारम्भ की जाएगी। जिले की सहकारी समितियों द्वारा पंजीकृत कृषकों से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जाना है।

इस संबंध में आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में जिले में आगामी धान खरीदी की व्यवस्था को लेकर रायपुर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैद्यनाथ चन्द्राकर, जिला सहकारी बैंक रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. जोशी, अतिरिक्त प्रबंधक एस.पी. चन्द्राकर ने कहा कि सहकारी समितियों द्वारा पंजीकृत कृषकों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन किया जाए।

उपार्जन केन्द्रों में धान के सुरक्षित रख-रखाव, आवागमन, मूलभूत व्यवस्थाएं, किसानों को ऋण वितरण एवं समिति को धान उपार्जन में होने वाली समस्याएं के बारें में जानकारी लेते हुए उनके सुझाव बताएं।

इसके अलावा उपार्जन केन्द्रों में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए धान उपार्जन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक महासमुंद के नोडल अधिकारी डी.एल. नायक एवं सहकारी संस्थाएं के उप पंजीयक डी.एस. शर्मा एवं जिले के सभी सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।