हज 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा
नई दिल्ली:- केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य-मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज मुंबई में हज-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की। कोरोना महामारी को देखते हुए हज के दौरान भारत और सऊदी अरब में यात्रियों के ठहरने, आने-जाने, स्वास्थ्य तथा अन्य सुविधाओं के बारे में इस बार कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं।
मुंबई के हज हाऊस में यह घोषणा करते हुए श्री नकवी ने कहा कि हज-2021 के दौरान कोरोना महामारी से संबंधित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिशानिर्देशों का कडाई से पालन कराया जाएगा। 2021 के हज के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि इस वर्ष दस दिसम्बर है। लोग ऑनलाइन, ऑफलाइन तथा हज मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। श्री नकवी ने कहा कि यह हज जून और जुलाई 2021 में होगा और कोविड-19 को देखते हुए सऊदी अरब और भारत सरकार द्वारा जारी सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाएगा।
श्री नकवी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण हज के लिए आयु सीमा में भी परिवर्तन किया जा सकता है। हर हज यात्री को यात्रा से 72 घंटे पहले कोविड जांच करानी होगी और सऊदी अरब की यात्रा से पहले प्राधिकृत प्रयोगशाला से आर टी पी सी आर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। उन्होंने कहा कि महामारी की स्थिति और एयर इंडिया तथा अन्य संस्थाओं से मिली जानकारी के आधार पर हज 2021 के लिए रवाना होने के स्थानों को घटाकर दस कर दिया गया है। ये स्थान हैं – अहमदाबाद, बेंगलूरू, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर।
श्री नकवी ने कहा कि बिना मेहरम के जाने वाली महिलाएं हज-2021 के लिए आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि बिना मेहरम श्रेणी वाली महिलाओं को लॉटरी व्यवस्था से छूट दी गई है।