कर्नाटक में आज से पूरे राज्य में रात के कर्फ्यू की घोषणा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा ने ब्रिटेन में कोविड-19 वायरस के एक नए रूप के कारण आज से पूरे राज्य में रात के कर्फ्यू की घोषणा की है। बेंगलुरु में यह घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्फयू का समय रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक होगा जो 2 जनवरी तक जारी रहेग।

वायरस के प्रसार को रोकने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि केवल ऐसे लोगों को हवाई अड्डे जाने की अनुमति दी जायेगी जो कोविड-19 से संक्रमित नहीं होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा से 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट देना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि कोविड परीक्षण की प्रयोगशाला अब बेंगलुरु हवाई अड्डे में काम कर रही है और यात्रियों के आगमन और प्रस्थान की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हवाई अड्डों पर तैनात किया गया है।