अमरकंटक एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा,1अक्टूबर से
बिलासपुर:–कोरोना संक्रमण के बढ़ते सँख्यो देखते हुए ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। त्यौहारो को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी है, जिसमे दुर्ग से भोपाल तक चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस का भी नाम शामिल है। अमरकंटक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से पटरी पर लौट आएगी।यह ट्रेन दुर्ग से 1 अक्टूबर और भोपाल से 2 अक्टूबर से रवाना होगी।
जानकारी के अनुसार दशहरा, दीपावली और छठ जैसे त्यौहारी सीज़न में रेल यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे कई नई गाड़ियों की शुरूआत करने जा रहा है, इनमें से 5 ऐसी एक्सप्रेस है जिनकी सेवाएं जबलपुर शहर को भी मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने जबलपुर से 5 और ट्रेनें चलाने को मंजूरी दे दी है।
ये 5 नई गाड़ियों में अमरकंटक एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, सोमनाथ एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस और गरीब रथ ट्रेन को मंजूरी मिल गई है। ये गाड़ियां स्पेशल ट्रेनों की तरह ही चलाई जाएंगी, इन पांचों ट्रेनों का टाइमटेबल पश्चिम मध्य रेलवे जल्द ही जारी करेगा।