बृहन मुम्‍बई नगर निगम क्षेत्र के सभी प्राइवेट और सरकारी स्‍कूल 31 दिसम्‍बर तक बंद रहेंगे

मुम्बई:- बृहन मुम्‍बई नगर निगम क्षेत्र के सभी प्राइवेट और सरकारी स्‍कूल इस साल 31 दिसम्‍बर तक बंद रहेंगे। मुम्बई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने आज कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बढते मामलों के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। हालांकि महाराष्ट्र राज्य सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी शिक्षा बोर्ड की दसवीं और 12वीं की सप्लीमेंटरी परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

राज्य सरकार ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इस महीने की 23 तारीख से नौ से 12वीं कक्षा के स्कूलों को खोले जाने की घोषणा की थी।

https://chat.whatsapp.com/CrMHlbBOb7l6iIHXZBy3Co

इस बीच, राज्‍य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि प्रदेश के अन्‍य भागों में कक्षा नौ से 12वीं तक के स्‍कूलों को 23 नवम्‍बर से खोले जाने के मामले में अंतिम फैसला संबंधित जिला अधिकारी, शिक्षा विभाग और वार्ड अधिकारियों के द्वारा किया जा सकता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिन जगहों पर स्कूलों को खोलना सुरक्षित नहीं होगा, वहां पर ऑनलाइन क्लास चलती रहेंगी।