हज यात्रा पर जाने वाले सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाना होगा अनिवार्य

नई दिल्ली :- इस साल हज यात्रा पर जाने वाले सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। केन्‍द्रीय अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कल यह जानकारी दी। मुम्‍बई में हज समिति की बैठक के बाद पत्रकारों को सम्‍बोधित कर रहे थे।

नकवी ने बताया कि हज यात्रा के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख दस जनवरी है। अब तक जितने लोगों ने पंजीकरण कराया है उनमें से पचास प्रतिशत महिलाएं हैं। इन महिलाओं में से सात सौ ऐसी हैं जो अकेले ही हज यात्रा पर जाना चाहती हैं। इस साल हज यात्रा जून से जुलाई के बीच होगी।

नकवी ने कोरोना के टीके को लेकर लोगों में भ्रम पैदा करने वाले राजनीतिक नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जिन्‍होंने शुरू में कोविड महामारी से निपटने के लिए केन्‍द्र के प्रयासों पर सवाल उठाए थे। उन्‍होंने कहा कि कुछ हताश लोग उन भारतीय वैज्ञानिकों की विश्‍वसनियता को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिन्‍होंने रिकॉर्ड समय में कोरोना का टीका तैयार किया है।