एम्‍स नागपुर बना एनएबीएच की मान्यता प्राप्त करने वाला पहला एम्स, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान -एम्‍स नागपुर को अस्‍पताल और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाता के लिए राष्‍ट्रीय प्रत्‍यायन बोर्ड प्रमाणपत्र प्राप्‍त करने पर बधाई दी है। देश के सभी एम्‍स में से नाग‍पुर एम्‍स यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला संस्‍थान है। एम्‍स नागपुर के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस संस्‍थान ने गुणवत्तापूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदान करने में विशेष कीर्तिमान स्‍थापित किया है।