एक राष्‍ट्र एक राशन कार्ड योजना दिल्‍ली और पश्चिम बंगाल के बाद अब 34 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में सफलतापूर्वक काम कर रही है

नई दिल्ली :- सरकार ने कहा है कि वन नेशन वन राशन कार्ड, योजना अब दिल्ली और पश्चिम बंगाल में भी लागू हो गई है। इसके साथ ही अब यह योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लगभग 75 करोड़ लाभार्थियों को कवर करते हुए 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू हो चुकी है।

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि शेष दो राज्यों-असम और छत्तीसगढ़ को अगले कुछ महीनों में इस योजना के तहत ले आया जाएगा।

वन नेशन वन राशन कार्ड खाद्य और विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत कवर किए गए सभी लाभार्थियों को उनके निवास स्‍थान से अलग देश में कहीं दूसरे स्‍थान पर भी राशन उपलब्‍ध कराने की सुविधा दी गई है।

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अनुरोध किया गया है कि वे राशन कार्डों की पोर्टेबिलिटी से संबंधित सूचना के लिए वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के संचालन के लिए एक समर्पित 14445 टोल-फ्री नंबर का प्रयोग करें।

मंत्रालय ने यह भी बताया कि 12 मार्च, 2021 को शुरू होने के बाद से ‘मेरा राशन’ ऐप ने गूगल प्‍ले स्‍टोर पर 15 लाख से अधिक डाउनलोड दर्ज किए हैं।