तेज बारिश के कारण प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को अस्‍थायी तौर पर रोक दी

पहलगाम और गांदरबल जिले में बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्‍थगित

नई दिल्ली : कश्‍मीर घाटी में आज सुबह गांदरबल जिले में बालतल और अनंतनाग जिले में नुनवान-पहलगाम मार्गों पर हुई तेज बारिश के कारण प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को अस्‍थायी तौर पर रोक दी है।

अधिकारियों ने बताया कि यात्रा मार्गों पर मौसम ठीक होने के बाद ही यात्रा बहाल की जाएगी। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक कल शाम लगभग 85 हजार श्रद्धालु भगवान शिव की पवित्र गुफा का दर्शन कर चुके थे।

इस बीच, नकली अनुज्ञा पत्र रखने वाले तीन सौ से अधिक तीर्थयात्रियों को जम्‍मू की अस्‍थायी खिड़कियों पर ताजा पंजीकरण कराने के बाद वैध अनुज्ञा पत्र दिए गए हैं। इन तीर्थ यात्रियों को ट्रेवल एजेंसियों ने जाली पंजीकरण के जरिए धोखा दिया था।

इससे पहले, आज तडके सात हजार से अधिक तीर्थयात्रियों का आठवां जत्‍था जम्‍मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ।