monsoon session शुरू होते ही Adhir ranjan उठे तो स्पीकर ने नहीं दी बोलने की अनुमति
नईदिल्ली, मॉनसून सत्र ( monsoon session) के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही (Lok Sabha proceedings) सुबह 9 बजे शुरू हुई. सत्र की शुरूआत में 15 सांसदों के निधन पर शोक जताया गया. इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Lok Sabha speaker Om Birla) ने सदन किस तरह से काम करेगा इसके नियम बताए.
ये भी पढ़ें – Lok Sabha में तीन तलाक बिल को लेकर हंगामा, विपक्ष ने बिल का किया विरोध
उन्होंने सांसदों को यह भी बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते इस बार कार्यवाही में बदलाव हुआ है. वहीं सत्र के शुरूआत में ही अधीर रंजन ने चीनी सीमा पर हालातों को मुद्दा उठाया जिसपर स्पीकर ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा. स्पीकर ने कहा कि इस विषय पर लंबी चर्चा की जाएगी.