दो सरपंचों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही

महासमुन्द :- जनपद पंचायत पिथौरा के ग्राम पंचायत धनोरा की सरपंच लक्ष्मी पटेल और ग्राम पंचायत सानटेमरी की सरपंच रंभा यादव दोनों पर मनरेगा कार्यों में रूचि न लेना, वित्तीय वर्ष 2020-21 में कराए जाने वाले कार्यों के प्रशासकीय स्वीकृत नहीं कराने आदि के कारण सरपंच लक्ष्मी पटेल और रंभा यादव के खिलाफ छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत् दर्ज कराने की कार्यवाही की गई है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा को पत्र लिखकर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने कहा है।