खनिज विभाग द्वारा गौण खनिज चूना पत्थर एवं रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर की गई कार्रवाई
जगदलपुर :- कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार प्रभारी खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा के मार्गदर्शन में खनिज विभाग द्वारा बस्तर जिले में खनिज पदार्थो के अवैध परिवहन कर्ताओं विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसके अंतर्गत 05 नवम्बर को जिले के धरमपुरा, छापरभानपुरी, तारापुर, कुमरावण्ड, कोड़ेनार एवं मांदर क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज चूनापत्थर के 05 वाहन तथा रेत के 03 वाहन सहित कुल 08 वाहनों को अवैध परिवहन करते पाये जाने पर परिवहनकर्ताओं के विरूद्व खनिज का अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है।
प्रभारी खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि अवैध परिवहन के सभी 08 प्रकरणों में बिना वैध अभिवहन पास के चालको द्वारा खनिज का परिवहन करते पाए जाने पर खनिज मय वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि रेत के अवैध परिवहन करने वाले वाहनों से पूछताछ करने पर ग्राम मांदर में रेत के अवैध उत्खनन की जानकारी दी गई।
जांच दल द्वारा कार्यवाही के दौरान अवैध उत्खननकर्ता मौके से फरार हो गये। मौके पर उत्खनन में प्रयुक्त औजार बेलचा, फावड़ा एवं तगाड़ी को जप्त किया गया। जिस संबंध में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
उक्त सभी प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 सहपठित खान एवं खनिज विकास तथा विनियमन अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।