अबदुल्ला शाहिद ने भारत में निर्मित कोविशील्ड की दो खुराक ली थी
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष अबदुल्ला शाहिद ने कहा है कि उन्होंने भारत में निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक प्राप्त की थी।
कोविशील्ड वैक्सीन को भारत-स्वीडन की संयुक्त फार्मा कंपनी एस्ट्राज़ेनेका ने विकसित किया है और इसका उत्पादन पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने किया है।
अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में शाहिद ने कहा कि वे यह नहीं जानते कि कितने देश कोविशील्ड को स्वीकार् करेंगे लेकिन बड़ी संख्या में देशों ने कोविशील्ड अपनाई है। वे इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि कोविशील्ड टीके को विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से मान्यता दी गई है अथवा नहीं।