करीब 80 देशों के राजदूतों और उच्‍चायुक्‍तों का एक दल इस महीने की 9 तारीख को हैदराबाद का दौरा करेगा

नई दिल्ली :- करीब 80 देशों के राजदूतों और उच्‍चायुक्‍तों का एक दल इस महीने की नौ तारीख को हैदराबाद का दौरा करेगा। इस दौरान वे वहां के कुछ महत्‍वपूर्ण अनुसंधान और विकास संस्‍थानों को देखेंगे।

विदेश मंत्रालय ने देश की कुछ महत्‍वपूर्ण अनुसंधान और विकास गतिविधियों के बारे में इन राजदूतों को अवगत कराने के लिए इस दौरे का आयोजन किया है।

तेलंगाना राज्‍य के मुख्‍य सचिव सोमेश कुमार ने इस सिलसिले में आज हैदराबाद में उच्‍च स्‍तरीय समीक्षा बैठक की।

इन राजदूतों और उच्‍चायुक्‍तों के भारत बायोटेक लिमिटेड और ई-बायोलॉजिकल्‍स लिमिटेड में जाने की संभावना है, जहां कोविड-19 की वैक्‍सीन पर काम चल रहा है।