स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए अमरीकी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आने के लिए तैयार

नई दिल्ली : अमरीकी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भारत आने की योजना बना रहा है। ये सांसद 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में भारतीय मूल के अमरीकी सांसद रो खन्ना और सांसद माइकल वॉल्ज शामिल हैं। इनके अलावा देबोरा रॉस, कैट केमॉक, श्री थानेदार, जैसमिन क्रोकेट, रिच मैकॉर्मिक, और एड कॉस भी हैं।

अमरीका का यह द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल भारत में व्यापार, प्रौद्योगिकी, सरकारी और बॉलीवुड सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिलेगा। रो खन्ना ने बताया कि भारत के लिए द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर वे गौरवान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि वे दोनों देशों के आर्थिक और रक्षा संबंध और अधिक मजबूत करने के उपायों पर भी विचार करेंगे।

इस वर्ष रो खन्ना और माइकल वॉल्ज ने ऐतिहासिक अमरीका भारत शिखर सम्मेलन की मेजबानी भी की थी।