राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा– वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले की जांच के लिए एक दल भेज रहा है
नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले की जांच के लिए एक दल भेज रहा है।
आयोग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है और मामले में दिल्ली पुलिस से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। आयोग इस मामले में तीन दिन के भीतर कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को एक औपचारिक पत्र भी भेजेगा।
दिल्ली के पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली। उन्होंने कहा कि पार्टी की सांसद भी थाने आई थी लेकिन उनकी तरफ से मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई।