प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे
रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। वे इस योजना की महिला लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। इस योजना के अंतर्गत हर माह 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये अंतरित किये जायेंगे। योजना के पहले चरण में, आज प्रधानमंत्री 6 सौ 55 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित करेंगे।
यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के एक सौ 46 ब्लॉक मुख्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम राजधानी रायपुर में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय उपस्थित रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान यह योजना शुरू करने का वायदा किया था।