मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी-भारत में रविवार तक बारिश की संभावना जताई

नई दिल्ली : मौसम विभाग ने रविवार तक पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है। अगले दो दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम, सिक्किम और नागालैंड में भारी वर्षा और बर्फबारी की भी संभावना है।

पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन उत्तर-भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने कहा कि पश्चिमी-विक्षोभ के कमजोर पड़ने से मौसम की स्थिति में किसी प्रकार के बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है।