प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता बनकर उभरे
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 78 प्रतिशत अनुमोदन रेटिंग के साथ फिर सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता बन गए हैं। अमरीका की वैश्विक एजेंसी के सर्वेक्षण में इसका उल्लेख किया गया।
सर्वेक्षण में, मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्राडोर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली तीसरे स्थान पर हैं।
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन विश्व नेताओं में 11वें स्थान पर हैं, जबकि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 17वें और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 20वें स्थान पर हैं।