लोकसभा में आज यूपीए-शासन के दौरान देश की खराब आर्थिक-स्थिति को उजागर करने वाला श्वेत-पत्र लाएगी सरकार

नई दिल्ली : सरकार आज लोकसभा में यूपीए शासन के दौरान देश की खराब आर्थिक स्थिति को उजागर करने वाला श्वेत पत्र लाएगी।

संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 में देश की जो आर्थिक स्थिति की थी, उसका जिक्र करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि श्वेत-पत्र केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट का हिस्सा है।

इस बीच कांग्रेस सरकार के खिलाफ श्याम-पत्र लेकर आई है। नई दिल्ली में दस्तावेज जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार देश में बेरोजगारी जैसे मुख्य मुद्दों पर बात नहीं करती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा केरल, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे गैर-भाजपा राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने श्‍याम-पत्र को लेकर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की नीतियां नहीं चल पाईं। उनके कार्यकाल के दौरान देश की अर्थव्यवस्था नाजुक स्थिति में थी।

उन्होंने संसद के बाहर मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। प्रसाद ने कहा कि यूपीए शासन के दौरान मुद्रास्फीति 11 प्रतिशत थी, जो वर्तमान शासन में बहुत कम हो गई है। प्रसाद ने कहा कि भारत मोबाइल विनिर्माण में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

उन्‍होंने यह भी कहा कि श्वेत-पत्र के जरिए यूपीए के अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन को उजागर किया जाएगा।