इस वर्ष 31 मार्च तक सभी ब्लॉक और केन्द्रों में आयुष्मान सुविधा केन्द्र स्थापित करेगा एम्स
नई दिल्ली : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्यान्वयन को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स इस वर्ष 31 मार्च तक सभी ब्लॉक और केन्द्रों में आयुष्मान सुविधा केन्द्र स्थापित करेगा।
एम्स के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास ने बताया कि इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देख-रेख योजना के अन्तर्गत आयुष्मान सुविधा केन्द्र इन सेवाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि ये केन्द्र सुलभ बिन्दुओं पर स्थापित किये जायेंगे। ये केन्द्र मरीजों और उनके सहयोगियों को लाभ प्रदान करने के मुख्य केन्द्र के रूप में काम करेंगे। डॉ. श्रीनिवास ने बताया कि ये केन्द्र सातों-दिन चौबीसों घण्टे लाभार्थियों के सम्पर्क के एकल सेवा विन्दु के रूप में काम करेंगे।