प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्‍ली में करियप्‍पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्‍ली में करियप्‍पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान अमृत काल की एनसीसी विषय पर एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया जाएगा, जिसमें अमृ‍त पीढ़ी के योगदान और सशक्तिकरण का प्रदर्शन होगा। 2200 से अधिक एनसीसी कैडेट और 24 देशों के युवा कैडेट इस वर्ष की रैली में शामिल होंगे। विशेष अतिथि के रूप में जीवंत गांवों के 400 से अधिक सरपंच और देश के विभिन्‍न भागों से कई स्‍व-सहायता समहों से जुड़ी 100 से अधिक महिलाएं भी इस रैली में हिस्‍सा लेंगी।