श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ के भ्रामक नाम से मिठाई बेचने पर एमेज़ॉन को नोटिस जारी
नई दिल्ली : केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ के भ्रामक नाम से मिठाई बेचने पर एमेज़ॉन को नोटिस जारी किया है। प्राधिकरण ने एमेज़ॉन से नोटिस जारी होने के सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है।
नोटिस में आरोप लगाया कि एमेज़ॉन ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ की आड़ में मिठाइयों की बिक्री से जुड़ी भ्रामक व्यापार प्रथाओं में लिप्त है।
उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा कि गलत प्रस्तुतिकरण वाले खाद्य उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री करना उपभोक्ताओं को गुमराह करता है। इसमें कहा गया है, इस तरह की प्रथाएं उपभोक्ताओं को खरीदारी संबंधी निर्णय लेने के लिए गलत तरीके से प्रभावित करती हैं।