प्रधानमंत्री आज केरल के कोच्चि में 4000 करोड़ रुपये से अधिक की तीन प्रमुख ढांचागत परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोच्चि के वेलिंगडन द्वीप में आयोजित समारोह में 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक की तीन परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में 18 सौ करोड़ रुपये का नया बंदरगाह और 9 सौ 70 करोड़ रुपये की लागत का कोचीन शिपयार्ड का अंतरराष्ट्रीय जहाज मरम्मत सुविधा केंद्र शामिल है।

प्रधानमंत्री पुतुवाइपीन में इंडियन ऑयल के अत्याधुनिक एलपीजी आयात टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कोच्चि के मरीन ड्राइव में भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक को भी संबोधित करेंगे। मोदी आज सुबह गुरुवयूर श्री कृष्‍ण मंदिर और त्रिषूर में त्रिप्रयार श्री रामास्‍वामी मंदिर में दर्शन और पूजा भी करेंगे।

मोदी ने कल केरल के कोच्चि में रोड शो किया। इस महीने दूसरी बार राज्य का दौरा कर रहे प्रधानमंत्री फूलों से सजे खुले वाहन पर सवार थे।

रोड शो के दौरान हजारों समर्थकों के बीच मोदी ने महाराजा कॉलेज मैदान से एर्णाकुलम के सरकारी गेस्ट हाउस तक एक किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन भी मौजूद थे।

दो दिवसीय यात्रा पर कल केरल पहुंचे प्रधानमंत्री का कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और प्रदेश भाजपा प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने स्वागत किया।