हॉकी इंडिया ने 22 जनवरी से केपटाउन में शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये भारत की टीम की घोषणा की

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने 22 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में आरंभ होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट के लिये भारत की 26 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा, फ्रांस, नीदरलैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम भाग लेगी।

हरमनप्रीत सिंह को टीम का कप्‍तान बनाया गया है जबकि वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एफआईएच खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले हार्दिक सिंह उपकप्तान होंगे। जूनियर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी अराइजीत सिंह हुंडल और बॉबी सिंह धामी को टीम में शामिल किया गया है।