चीन के प्रमुख समाचार पत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत के आर्थिक विकास, सुशासन और विदेश नीति की सराहना

नई दिल्ली : चीन के प्रमुख समाचार पत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स में एक लेख में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत के आर्थिक विकास, सुशासन और विदेश नीति की सराहना की गई है। फूतान विश्‍वविद्यालय के एशियाई अध्‍ययन केंद्र के निदेशक प्रोफेसर चांग चियातूंग ने पिछले चार वर्षों में भारत की उपलब्धियों की चर्चा की है।

उन्‍होंने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि बहुत तेज रही है, सुशासन में सुधार हुआ है तथा अंतर्राष्‍ट्रीय संबंध, विशेषकर चीन के साथ भारत के संबंधों में बदलाव आया है। उदाहरण के तौर पर श्री चांग ने लिखा है कि जब चीन और भारत के बीच, व्‍यापार असंतुलन पर चर्चा होती थी तब भारतीय प्रतिनिधि पहले व्‍यापार असंतुलन को कम करने के चीन के उपायों पर ही जोर डालते थे लेकिन अब वे भारत की निर्यात क्षमता पर जोर देते हैं।

लेख में भारत की प्रशंसा करते हुए कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्‍ट्रीय विमर्श को भारत विमर्श में परिवर्तित करने में अहम भूमिका निभाई है। राजनीतिक और सांस्‍कृतिक तौर पर भारत, जहां पहले पश्चिमी देशों के साथ लोकतांत्रिक आधार पर सहमति बनाने पर जोर देता था अब वहीं लोकतांत्रिक राजनीति में भारतीय विशेषता पर जोर देता है। वर्तमान समय में लोकतांत्रिक राजनीति में भारतीय मौलिकता पर ज्‍यादा जोर दिया जा रहा है।

लेख में प्रोफेसर चांग ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सत्‍ता संभाली है उन्‍होंने अमरीका, रूस और जापान जैसे देशों के साथ भारत के संबंधों को मौलिक रूप से सशक्‍त किया है। भारत, बहुध्रुवीय विश्‍व में एक ध्रुव बनने की रणनीति की ओर तेजी से आगे बढ रहा है।

ग्‍लोबल टाइम्‍स में प्रकाशित इस लेख से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत के बढते वैश्विक प्रभाव और अंतर्राष्‍ट्रीय परिदृश्‍य पर इसके मुखर दृष्टिकोण की मान्‍यता का पता चलता है।