सरकार ने पीएम-किसान योजना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आधार पहचान संबद्ध ईकेवाईसी की शुरुआत की
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलते हैं। किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तीन-तीन किस्तों में दी जाती है। फिलहाल, किसानों के खाते में अब तक 15 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी है।
नई दिल्ली : सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किसानों के लिए चेहरे की पहचान और आधार सत्यापन आधारित ई-के-वाई-सी शुरू की है।
लोकसभा में कल प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न के उत्तर में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण में पारदर्शिता और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए योजना की 13वीं किश्त जारी करने के बाद नई ई-के-वाई-सी प्रक्रिया शुरू की गई है।
शोभा करंदलाजे ने कहा कि किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण में पारदर्शिता और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए योजना की 13वीं किश्त जारी करने के बाद नई ई-के-वाई-सी प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इसकी प्रक्रिया बहुत सरल है और इसे एक मोबाइल एप के जरिये भी पूरा किया जा सकता है।
भारत सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए दो लाख साठ हजार करोड रूपये से अधिक की राशि जारी की है। सरकार की ओर से इस योजना में हर वर्ष छह हजार रूपये किसानों के बैंक खातों में अंतरित किये जाते हैं। ये राशि दो-दो हजार रूपये की तीन समान किस्तों में भेजी जाती है।
प्रधानमंत्री किसान योजना देशभर में कृषि योग्य भूमि रखने वाले किसान परिवारों को वित्तीय मदद देने के लिए फरवरी 2019 में शुरू की गई थी।