भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज शाम तिरुवनंतपुरम में

नई दिल्ली : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला जायेगा। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारत ने बृहस्पतिवार को पहले मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर श्रृंखला में एक शून्य की बढ़त बना ली है।

दोनों देश इस श्रृंखला में अलग-अलग खिलाडियों के साथ खेल रहे हैं और विश्वकप में शामिल कई खिलाडियों को आराम दिया गया है।