छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारो की पहली लिस्ट
छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है
रायपुर : छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। उम्मीदवारों के नामों की पहले से घोषणा करने के बीजेपी नेतृत्व के फैसले का उद्देश्य पार्टी के भीतर मतभेदों की पहचान करना और मुद्दों को पहले से ही हल करने की कोशिश करना हो सकता है।
छत्तीसगढ़ में किसे मिला टिकट?
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की प्रेमनगर से भूलन सिंह मराठी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से शकंतुला सिंह पोर्थे, रामानुअगंज से रामविचार नेताम, लुन्द से प्रबोज भीज, खररिया से महेश साहू और धर्मजागढ़ से हरिशचन्द्र राठिय़ा को चुनावी मैदान में उतारा है।
इसके अलावा कोरबा से लखनलाल देवांगन, मरवाही से प्रणव कुमार मरपच्ची, सरायपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, अभनपुर से इन्द्रकुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिहावा से श्रवण मरकाम, दौंडी लोहारा से देवलाल हलवा ठाकुर, खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, खुज्जी से गीता घासी साहू, मोहला-मानुपर से संजीव साहा, कांकेर से आशाराम नेताम और बस्तर से मनीराम कश्यप को टिकट दिया गया है।